Earth के पास से 34KM/S की Speed से गुजर गया Largest Asteroid, टल गया खतरा! | वनइंडिया हिंदी

2021-03-22 26

The largest asteroid to visit Earth in 2021 is passing by our planet on Sunday at a speed of about 124,000 kph. Although this speed is faster than the speed at which most asteroids encounter Earth, there is no threat of a collision with our planet, NASA said earlier this month.Watch video,

रविवार रात अंतरिक्ष से आ रही एक मुसीबत से बच गई. ये इस साल का सबसे बड़ा एस्टेरॉयड था. इस एस्टेरॉयड का नाम है 2001 FO32. यह धरती के बगल से 1.24 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से निकला था. यानी 34.44 किलोमीटर प्रति सेकेंड की स्पीड. इसकी गति ही इसके सामने आने वाले किसी ग्रह या वस्तु पर तबाही लाने के लिए काफी है. देखिए वीडियो

#LargestAsteroid #Earth #NASA